पानीपत: सामान्य अस्पताल (Panipat Civil Hospital) के इमरजेंसी गेट पर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पिछले कई दिनों से इमरजेंसी के गेट से 10 कदम की दूरी पर एक वृद्ध अज्ञात व्यक्ति बेसुध हालत में पड़ा हुआ था. किसी भी इंसान ने उस वृद्ध की सुध नहीं ली. लिहाजा इलाज के अभाव में उस व्यक्ति ने तड़प तड़प कर दम (Elderly death in Panipat) तोड़ दिया.
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक इमरजेंसी वार्ड के गेट के सामने से सिर्फ 10 कदम की दूरी पर पिछले कई दिनों से एक वृद्ध व्यक्ति बेसुध हालत में पड़ा हुआ था. वो व्यक्ति हर दिन इलाज के अभाव में धीरे-धीरे दम तोड़ता चला गया. बड़ी बात ये है कि 10 कदम की दूरी पर इमरजेंसी सेवाओं का गेट है और 10 ही कदम की दूरी पर मानवता की सेवा का ढिंढोरा पीटने वाले जन सेवा दल के संस्था का गेट.
क्या किसी डॉक्टर या किसी व्यक्ति या फिर इन जन सेवा दल के सदस्यों की नजर इस लाचार और जरूरतमंद इंसान पर नहीं पड़ी? आज जब हमारे संवाददाता ने इस व्यक्ति को दीवार के सहारे बैठा हुआ देखा उसके हाथ में कुछ पैसे और आगे खाना रखा हुआ था. जो इस बात की ओर संकेत कर रहे थे कि वो कितना लाचार है. जब इसे उठाने का प्रयास किया पर पर उसमें कोई हलचल नहीं थी. उसे जब चेक किया गया बेसुध हालत में था.