हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने कार को मारी टक्कर, बुजुर्ग दंपत्ति की मौत - Road Accident in Panipat

पानीपत रिफाइनरी रोड पर ट्रक ने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार की पीछे की सीट पर बैठी महिला कार का फ्रंट शीशा तोड़ते हुए कार के बोनट पर आ गिरी. हादसे में कार सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ.

Road Accident in Panipat
Road Accident in Panipat

By

Published : Mar 14, 2021, 4:06 PM IST

पानीपत: रिफाइनरी रोड पर बुधवार को रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पीछे की सीट पर बैठी महिला कार का फ्रंट शीशा तोड़ती हुई कार के बोनट पर आ गिरी. हादसे में कार सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ.

घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला. सदर थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद घायलों को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां खजानो देवी व प्रताप सिंह ने दम तोड़ दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की टक्कर लगते ही पीछे बैठी खजानो देवी कार की विंड शील्ड तोड़ती हुई कार के बोनट पर आ गिरी थी. वहीं कार चालक जगबीर गंभीर रूप से घायल हुआ. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला.

ये भी पढे़ं-सिरसा में तिरंगा यात्रा निकालकर मनाया शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस

लोगों की सूचना पर बिहौली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन एरिया सदर थाना क्षेत्र का होने के कारण सदर पुलिस को सूचना दी गई. दंपत्ति के शवों को सिविल अस्पताल लाया गया और परिजनों को सूचना दी. पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details