पानीपत: हरियाणा में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसका असर पानीपत में भी देखा गया. मेडिकल और किराना स्टोर को छोड़कर सभी दुकानें बंद मिली तो वहीं सड़कों पर भी गाड़ियों की आवाजाही ना के बराबर मिली.
पानीपत के डीएसपी सतीश सैनी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पानीपत में लॉकडाउन का असर देखने को मिला है. सभी लोग अपने घरों में रह रहे हैं और जो लोग बाहर घूम रहे हैं उन्हें समझाया जा रहा है. इसके साथ ही डीएसपी ने कहा कि पहले तो लोगों को समझाया जा रहा है, इसके साथ ही जो वाहन चालक हैं उनके चालान भी काटे जाएंगे. अगर फिर भी लोग नहीं माने तो उनके खिलाफ केस दर्ज भी किए जाएंगे.