हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: शिवाजी स्टेडियम में शिक्षा विभाग ने किया तीन दिवसीय खेलों का आयोजन - तीन दिवसीय राज्यस्तरीय खेल पानीपत

पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय खेलों का आयोजन किया गया. इन खेलों का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है. इस खेल में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश भर से करीब 1800 खिलाड़ी पहुंचे हैं.

शिक्षा विभाग ने किया तीन दिवसीय खेलों का आयोजन

By

Published : Sep 17, 2019, 10:07 PM IST

पानीपत:शिवाजी स्टेडियम में मंगलवार को तीन दिवसीय राज्यस्तरीय खेलों का आयोजन किया गया. इन खेलों का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया. खेल का शुभारंभ जिला अधिकारी सतपाल सिंह और खेल अधिकारी कर्ण सिंह पुनिया ने किया.

शिवाजी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में खो-खो, बास्केटबॉल, बेसबॉल खेल करवाए जाल रहे हैं. जिसके लिए पहला इनाम 1000 रुपए, दूसरा इनाम 750 और तीसरा इनाम 500 रुपये रखा गया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से 1800 खिलाड़ी पहुंचे हैं.

खिलाड़ियों पर व्यवस्था की मार

स्टेडियम में खिलाड़ियों को पीने का पानी की कमी से दो चार होना पड़ा. खिलाड़ी खुद स्टेडियम के बाहर जाकर पानी लेकर आये और साथी खिलाड़ियों को पिलाया.
इस संबंध में एक प्रतियोगी खिलाड़ी उषा ने बताया कि व्यवस्था अच्छी है लेकिन पानी की कमी के कारण परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी है, उसके बाद हमें खेलना भी है और यहां पानी ही नहीं है. उषा ने बताया कि हम बाहर से पानी लेकर आ रहे हैं और खिलाड़ीयों को पीला रहे है.

शिक्षा विभाग ने किया तीन दिवसीय खेलों का आयोजन

इसे भी पढ़ें: पंघाल, मनीष कौशिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

इस संबंध में पीटीआई महेन्द्र सिंह ने बताया कि इस राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगीता में खो-खो, बास्केटबॉल और बेसबॉल खेलों का आयोजन किया है. इसमें प्रदेश भर के स्कूलों के 1800 खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि बास्केटबॉल और खो-खो के खेल शिवाजी स्टेडियम में ही होंगे और बेसबॉल के लिए हम एमएसजी स्कूल में आयोजन करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एमएसजी स्कूल थोड़ी दूर है. इसलिए हम स्कूल बसों का उपयोग खिलाड़ियों को ले आने और ले जाने के लिए करेंगे. पानी की कमी के संबंध में महेन्द्र सिंह ने बताया कि बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था किया गया है. जो बच्चे पानी पिला रहे हैं वो सीनीयर खिलाड़ी हैं और नि:स्वार्थ भाव से पानी पिला रहे हैं.

वहीं खेल अधिकारी कर्ण सिंह पुनिया ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा यह प्रतियोगिता कराया जा रहा है. यह प्रतियोगिता लड़के और लड़कियों दोनों के लिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details