पानीपत: प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए 134ए के तहत फ्री दाखिले (Free Admission Rule 134A) को लेकर नया शेड्यूल जारी (Rule 134A Schedule Issued) कर दिया गया है. इससे पहले एडमिशन के लिए 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक की तारीख तय की गई थी, अब इस दाखिले की तारीख को बढ़ा दिया गया. 7 की जगह अब अभिभावक 14 नवंबर तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
दरअसल हरियाणा की 2 जमा 5 मुद्दे जन आंदोलन संस्था लगातार हरियाणा शिक्षा निदेशालय (Haryana Directorate of Education) और हाईकोर्ट (High Court Of Punjab & Haryana) से नियम 134ए के तहत दाखिला शेड्यूल जारी करने की मांग कर रही थी. हाई कोर्ट के आदेश के बाद 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी हुआ. अब इस शेड्यूल में बदलाव कर दाखिले की अंतिम तारीख 14 नवंबर तक कर दी गई है. कोविड कारणों की वजह से दाखिले की तारीख बढ़ाई गई है.
संगठन के प्रभारी दलबीर सिंह भोंसले ने कहा कि हरियाणा सरकार, शिक्षा विभाग और प्राइवेट स्कूल हर साल गरीब बच्चों के 134-ए के तहत एडमिशन को लेकर आना कानी करते हैं, जोकि माननीय हाई कोर्ट की अवमानना है. मज़बूरी वंश संस्था को हर साल आंदोलन को मज़बूर होना पड़ता है. शिक्षा पर ऐसा ढीला रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा. संगठन के प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी और मीडिया प्रभारी सोकेन्द्र बालियान रघुवंशी ने नियम 134ए के जारी शेड्यूल की पूरी जानकारी दी.
क्या है पूरा शेड्यूल
- पात्र बच्चों की 18 नवंबर को सूची तैयार की जाएगी.
- 18 नवंबर को पात्र गरीब बच्चों का असेसमेंट टेस्ट होगा.
- नवंबर महीने में ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
- पहले एडमिशन ड्रा के तहत शिक्षा निदेशालय स्तर पर बच्चों को स्कूल निर्धारित किए जाएंगे.
- पहले ड्रा में शामिल बच्चों के नवंबर से 8 दिसंबर तक एडमिशन होंगे. उसके बाद खाली सीटों पर दूसरा ड्रा निकाला जाएगा.