पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में चाय की दुकान पर चेन चोरी के शक में ई रिक्शा चालक व उसके नाबालिग दोस्त का गाड़ी से अपहरण किया गया. जिसके बाद इसराना गांव पानीपत के खेतों में ले जाकर पहले तो दोनों के साथ मारपीट की गई. उसके बाद उनके साथ कुकर्म का प्रयास किया गया. शनिवार शाम मॉडल टाउन पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान रोहित पानू निवासी न्यू आरके पुरम और सोनू निवासी इसराना व पार्थ निवासी छोटी बांध के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को रामलाल चौक से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:Panipat Crime News: दबंगों ने युवक को दिया थर्ड डिग्री टॉर्चर! 5 घंटे बंधक बनाकर लाठी-डंडों से पीटा
पुलिस ने बताया की थाना मॉडल टाउन पानीपत की एक कॉलोनी के रहने वाले युवक ने थाने में शिकायत दी थी. शिकायत में बताया गया था कि उसका छोटा भाई राहुल ई-रिक्शा चलाता है. राहुल 20 जुलाई की सुबह घर से ई-रिक्शा लेकर गया था. शाम करीब 5:30 बजे उसके पिता के पास एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल आई थी. फोन पर सामने से बात कर रहा युवक कहने लगा की मैं सहारनपुर में हूं. 80 हजार रुपए दे दो. तुम्हारा बेटा मेरे साथ है, उससे बात करो.
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने उक्त नंबर पर कॉल की तो ट्रूकॉलर पर रोहित पानू लिखा हुआ आया. उसने रोहित पानू से फोन पर बात की तो वह कहने लगा, तुम्हारे भाई राहुल को 80 हजार रुपए देने ही पड़ेंगे. इसके बाद आरोपी ने उसके भाई राहुल से फोन पर बात करवाई. जिसके बाद शिकायतकर्ता के भाई राहुल ने आरोपियों के डर से कहा कि इनको पैसे दे दो. कोई कार्रवाई मत करना. राहुल से बात करने के बाद शिकायतकर्ता (राहुल का भाई) ने डायल 112 पर फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें:Panipat Crime News: लेनदारों के तानों से त्रस्त 9वीं के छात्र ने किया सुसाइड, कर्ज लेकर लापता हो गए थे पिता
पुलिस ने बताया कि आरोपी उन्हें इसराना गांव के खेतों में ले गए और अपने तीन अन्य साथी आरोपियों को वहां पर बुला लिया. सभी आरोपियों ने उन दोनों (राहुल व उसका नाबालिग दोस्त) को उल्टा लटकाकर लाठी, डंडों व लोहे की रॉड से पिटाई कर बुरी तरह से घायल कर दिया. आरोपियों ने उन दोनों के साथ कुकर्म करने का प्रयास भी किया. आरोपियों ने मारपीट कर उनकी वीडियो भी बनाई. जिसमें उन दोनों से बुलवाया गया की उन्हे सोने की चेन देनी है और वह अपनी मर्जी से यहां पर आए हैं.
आरोपियों ने जाति सूचक गालियां देते हुए धमकी दी की किसी को इस बारे में बताया तो रात को तुम्हारे घर पर फायरिंग करेंगे. पुलिस कार्रवाई से डरते हुए आरोपी उन दोनों को अपने घर पर लेकर आए हैं. आरोपियों ने उससे 1800 रुपए भी छीन लिए. राहुल को उसका भाई इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर गया. शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट व अपहरण कि विभिन्न धाराओं सहित एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे.
ये भी पढ़ें:हरियाणा: चोरी के आरोप में युवक को 'थर्ड डिग्री', पेड़ पर उल्टा टांगा, बिजली के झटके दिए
पुलिस टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए शुक्रवार देर शाम आरोपी रोहित पानू, सोनू व पार्थ को रामलाल चौक से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने चार/पांच अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा है.पुलिस टीम ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद आरोपी सोनू व पार्थ को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. इसके अलावा आरोपी रोहित पानू को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जाएगा.धर्मवीर खर्ब, पुलिस उपाधीक्षक