पानीपत: समालखा विधानसभा में लोगों द्वारा व स्थानीय दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा था. सोमवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट रवि कुमार ने नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर भारी पुलिस बल को लेकर बाजार का निरीक्षण किया.
निरीक्षण में दाएं तरफ दुकान खोलने वाले दुकानदारों की दुकानों को सील किया गया. लॉकडाउन के चलते प्रसाशन के आदेशानुसार सोमवार को बाएं तरफ की दुकानें खोलने का नंबर था.
पानीपत: नियमों का उल्लंघन करने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने कई दुकानों को किया सील वहीं दुकानों के बाहर रखे सामान व रेलवे रोड पर सब्जी, फल फ्रूट बेचने वाले दुकानदारों को भी कड़ी फटकार लगाई गई. साथ ही जिन दुकानों के अंदर अधिक संख्या में कस्टमर थे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. ड्यूटी मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें भी फटकार लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया.
वहीं रोड पर खड़े वाहनों को भी पुलिस द्वारा हटाया गया. ड्यूटी मजिस्ट्रेट रवि कुमार ने बताया कि जिन दुकानदारों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया था, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सिर्फ जरूरत के लिए ही बाहर निकलने की इजाजत है. बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.