पानीपत: देश में आज विजयादशमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. पानीपत जिले में 5 प्रमुख स्थानों पर शाम 5 बजकर 41 मिनट पर रावण सहित परिवार का दहन किया जाएगा. इस बार श्री राम दशहरा कमेटी बरसत रोड द्वारा सेक्टर 13-17 ग्राउंड में मनाए जाने वाले इस पर्व में 5 पुतलों का दहन होगा कि यहां रावण, कुंभकरण और मेघनाद के साथ-साथ लंका दहन और लंका का भी दहन किया जाएगा.
पानीपत में 5 जगहों पर होगा रावण दहन: दशहरा कमेटी के प्रधान रमेश माटा ने बताया कि सेक्टर- 25 में जिमखाना क्लब के सामने दशहरा उत्सव मनाया जाएगा. यहां 70 फीट रावण का पुतला दहन किया जाएगा. दहन से 9 मिनट पहले सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा. दशहरा उत्सव देखने के लिए 2 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं. दशहरा पर्व में पहुंचे लोगों और रावण परिवार और भगवान श्री राम पर छोटे हेलीकॉप्टर के साथ पुष्प वर्षा की जाएगी. इसके इलावा सेक्टर- 24 में कृष्णा क्लब द्वारा 101 फीट का रावण दहन होगा. देवी मंदिर में 80 फीट रावण का दहन किया जाएगा. मॉडल टाउन के शिवाजी स्टेडियम में आंखों से चिंगारी निकलने वाले 65 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा.