हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दादा-पोते के बीच जुबानी जंग जारी, दुष्यंत बोले- अगर मुझमें कोई कमी, तो जनता ने मुझे क्यों चुना?' - ओपी चौटाला दुष्यंत मुख्यमंत्री बयान

दुष्यंत चौटाला ने ओमप्रकाश चौटाला द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि अगर मुझमें कमी होती तो प्रदेश की जनता उन्हें चुनकर नहीं भेजती. उन्होंने कहा कि उन्हें इनेलो से निकाला गया जिसके बाद जेजेपी के एक-एक कार्यकर्ता ने खून पसीना बहाकर पार्टी को खड़ा करने का काम किया. नतीजा यही है कि हरियाणा की जनता ने जेजेपी के 10 विधायकों को चुना है.

dushyant chautala  reaction on op chautala
दुष्यंत बोले- अगर मुझमें कोई कमी, तो जनता ने मुझे क्यों चुना?'

By

Published : Jan 7, 2020, 8:58 PM IST

पानीपतःहरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दादा ओम प्रकाश चौटाला द्वारा दिए गए बयानों का जवाब दिया है. दुष्यंत ने कहा कि अगर मुझमें कोई कमी है तो जनता ने मुझे क्यों चुना. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने जेजेपी को 10 सीटें देकर अपना प्रतिनिधि चुना है. दुष्यंत चौटाला मंगलवार को पानीपत के एक निजी अस्पताल के कैंसर यूनिट का इनॉग्रेशन करने पहुंचे थे.

दुष्यंत चौटाला ने ओमप्रकाश चौटाला द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि अगर मुझमें कमी होती तो प्रदेश की जनता उन्हें चुनकर नहीं भेजती. उन्होंने कहा कि उन्हें इनेलो से निकाला गया जिसके बाद जेजेपी के एक-एक कार्यकर्ता ने खून पसीना बहाकर पार्टी को खड़ा करने का काम किया. नतीजा यही है कि हरियाणा की जनता ने जेजेपी के 10 विधायकों को चुना है. बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला ने कहा था कि दुष्यंत में कोई कमी रही होगी इसलिए उन्हें पार्टी से निकाला गया.

दादा-पोते के बीच जुबानी जंग जारी, दुष्यंत बोले- अगर मुझमें कोई कमी, तो जनता ने मुझे क्यों चुना?'

दिल्ली सरकार लेगी फैसला- दुष्यंत

ओम प्रकाश चौटाला द्वारा दुष्यंत के मुख्यमंत्री बनने वाले बयान पर दुष्यंत ने कहा कि ओपी चौटाला ऐसे ही बोलते रहे क्या पता उनकी बात पूरी हो जाए. ओपी चौटाला ने कहा था अगर दुष्यंत इनेलो में होते तो मुख्यमंत्री बनते. साथ ही ओपी चौटाला को जेल से बाहर ना आने देने के आरोपों पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये निर्णय दिल्ली सरकार का है. सरकार जो फैसला लेगी उन्हें मंजूर है ऐसे में ये आरोप लगाना कि सरकार उन्हें बाहर नहीं आने दे रही तो ये गलत है.

ये भी पढ़ेंः भूपेंद्र हुड्डा के संपर्क में JJP विधायक! बराला बोले- पार्टी कमजोर करना विपक्ष का काम है

स्थाई सरकार से डरा विपक्ष

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश में विपक्ष को डर है कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार स्थाई सरकार चल रही है. उन्होंने जनता से वादा किया था कि एचटेट के सेंटर 50 किलोमीटर के दायरे में होंगे जिसे उन्होंने पूरा किया है, इसके साथ ही शराब के ठेके गांव से बाहर निकालने का भी काम किया है. उन्होंने कहा कि कॉमन मीनिमम प्रोग्राम में कुल 9 वादें हैं जिनपर बीजेपी-जेजेपी मिलकर काम कर रही है.

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर काम जारी- दुष्यंत

कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए दुष्यंत ने कहा कि कांग्रेस के 10 साल में पेंशन के 700 रुपये बढ़ी और आज 60 दिनों में गठबंधन की सरकार में ढाई सौ रुपए इजाफा हुआ है. दुष्यंत ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को केवल लूटने का काम किया है. ऐसे में कांग्रेस को डर है कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार स्थाई है और हरियाणा के विकास के लिए काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details