पानीपतःहरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दादा ओम प्रकाश चौटाला द्वारा दिए गए बयानों का जवाब दिया है. दुष्यंत ने कहा कि अगर मुझमें कोई कमी है तो जनता ने मुझे क्यों चुना. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने जेजेपी को 10 सीटें देकर अपना प्रतिनिधि चुना है. दुष्यंत चौटाला मंगलवार को पानीपत के एक निजी अस्पताल के कैंसर यूनिट का इनॉग्रेशन करने पहुंचे थे.
दुष्यंत चौटाला ने ओमप्रकाश चौटाला द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि अगर मुझमें कमी होती तो प्रदेश की जनता उन्हें चुनकर नहीं भेजती. उन्होंने कहा कि उन्हें इनेलो से निकाला गया जिसके बाद जेजेपी के एक-एक कार्यकर्ता ने खून पसीना बहाकर पार्टी को खड़ा करने का काम किया. नतीजा यही है कि हरियाणा की जनता ने जेजेपी के 10 विधायकों को चुना है. बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला ने कहा था कि दुष्यंत में कोई कमी रही होगी इसलिए उन्हें पार्टी से निकाला गया.
दिल्ली सरकार लेगी फैसला- दुष्यंत
ओम प्रकाश चौटाला द्वारा दुष्यंत के मुख्यमंत्री बनने वाले बयान पर दुष्यंत ने कहा कि ओपी चौटाला ऐसे ही बोलते रहे क्या पता उनकी बात पूरी हो जाए. ओपी चौटाला ने कहा था अगर दुष्यंत इनेलो में होते तो मुख्यमंत्री बनते. साथ ही ओपी चौटाला को जेल से बाहर ना आने देने के आरोपों पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये निर्णय दिल्ली सरकार का है. सरकार जो फैसला लेगी उन्हें मंजूर है ऐसे में ये आरोप लगाना कि सरकार उन्हें बाहर नहीं आने दे रही तो ये गलत है.