हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में पंचायत चुनाव के लिए जल्द होगी नोटिफिकेशन जारी: दुष्यंत चौटाला - dushyant chautala news

अब हरियाणा में जल्द ही पंचायत चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक बार महिलाओं को ऑड-ईवन फॉर्मुले के तहते 50 फीसदी हिस्सेदारी दे दी जाए, फिर पंचायत चुनाव का ऐलान हो जाएगा.

dushyant chautala on panchayat elections in haryana
dushyant chautala on panchayat elections in haryana

By

Published : Feb 26, 2021, 7:50 PM IST

पानीपत:हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को पानीपत के समालखा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा में जल्द पंचायत के चुनाव होंगे. नई पंचायतों की लिस्ट भी जारी हुई है. उसके बाद अब जिला स्तर पर ऑड-ईवन फॉर्मुले से महिलाओं को 50 फीसदी हिस्सेदारी भी देनी है.

हरियाणा में जल्द होंगे पंचायत चुनाव!

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसके लिए सभी जिला उपायुक्तों को लिखा जाएगा. इस प्रक्रिया के पूरे होते ही पंचायत चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और उम्मीद है कि आने वाले एक-दो महीनों में पंचायत चुनाव करवाए जाएंगे.

हरियाणा में पंचायत चुनाव के लिए जल्द होगी नोटिफिकेशन जारी: दुष्यंत चौटाला

ये भी पढे़ं-बड़ी खबर: बलराज कुंडू के प्लॉट पर फिर पड़ी आयकर विभाग की रेड

तहसीलों में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कौन सी तहसील में भ्रष्टाचार हो रहा है आप मुझे बताएं. आप भ्रष्टाचार किसे कहते हैं मुझे नहीं पता. आज के समय में सभी रजिस्ट्री ऑनलाइन हो रही हैं. फिर भी अगर आप लोगों के पास कोई तथ्य है तो वो मेरे सामने पेश करें.

ये भी पढे़ं-'कांग्रेस का सिंबल हमारे जैसे लोगों का हाथ काट के ही बनाया गया है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details