पानीपत:हरियाणा में बरोदा उपचुनाव पर राजनीति तेज हो गई है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने सीएम मनोहर लाल को बरोदा उपचुनाव लड़ने के लिए चैलेंज किया है. इस पर उनके पोते और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुटकी ली.
दुष्यंत चौटाला पानीपत में बीजेपी प्रत्याशी रहे देवेंद्र कादियान के घर गए थे. वहां पर मीडिया ने उनसे बरोदा उपचुनाव में ओपी चौटाला के चैलेंज को लेकर सवाल किया. इस सवाल के जबाव में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी उप चुनाव है. मुख्य चुनाव में साढ़े चार साल का वक्त है. जब चुनाव का वक्त आएगा तो देखेंगे की सत्ता में कौन आएगा?
बता दें कि, ओपी चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम मनोहर लाल को ललकारते हुए कहा कि अगर वो बरोदा से चुनाव लड़ेंगे तो मैं भी बरोदा से चुनाव लड़ूंगा. ओपी चौटाला ने कहा कि हमें लंबे इंतजार की आवश्यकता अब नहीं है. बरोदा विधानसभा चुनाव ये बता देगा कि क्षेत्र के लोग बीजेपी से कितना परेशान हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की आड़ लेकर चुनाव में देरी की जा रही है, लेकिन अब ज्यादा दिन नहीं है सभी के सामने सच्चाई आ ही जाएगी.
ये भी पढ़ें:-सीएम खट्टर को ओपी चौटाला ने बरोदा से चुनाव लड़ने का दिया चैलेंज
वहीं एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दोबारा लॉकडाउन नहीं लगेगा. ये वक्त लॉकडाउन को अनलॉक करने का है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में ज्यादातर केस अनलॉक के समय में आए हैं. जिनमें से अधिकतर ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली है. ये लोग दिल्ली से हरियाणा में कोरोना टेस्ट कराने आए और पॉजिटिव आने पर पानीपत में शामिल ही हो गए. सरकार सभी चीजों को देखते हुए इंस्टीट्यूशन खोलने की तैयारी कर रही है.