पानीपत: अवैध माउंटेन ड्यू (Mountain Dew) बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. फैक्ट्री में अवैध तरीके से कोल्ड ड्रिंक बनाई जा रही थी. पुलिस ने करीब 4 हजार पेटियां मोके से बरामद की हैं. फिलहाल फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और 2 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है.
अवैध रूप से बन रही थी माउंटेन ड्यू
एएफबी इंटरनेशनल फैक्ट्री के पास जेल्टा कोल्ड ड्रिंक बनाने का लाइसेंस था, लेकिन वो अवैध तरीके से माउंटेन ड्यू कोल्ड ड्रिंक बना रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए की टीम ने रेड की.
पानीपत में डुप्लीकेट MOUNTAIN DEW बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, देखें वीडियो 10 ट्रक डुप्लीकेट कोल्ड ड्रिंक बरामद
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि फिलहाल 10 ट्रक मौके से बरामद हुए हैं और फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 2 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कोल्ड ड्रिंक के लिए गए सैंपल, रिपोर्ट का इंतजार
इसके साथ ही फूड सेफ्टी इंचार्ज श्यामलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोल्ड ड्रिंक के सैंपल ले लिए गए हैं और उन्हें टेस्ट के लिए लैब में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री में माउंटेन ड्यू अवैध रूप से बनाई जा रही थी, जो कि ऑरिजनल कोल्ड ड्रिंक की डुप्लीकेट है. उन्होंने कहा कि जो भी विभागीय कार्रवाई होगी वो अमल में लाई जाएगी.