पानीपत: पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात को दो सगी बहनों की शादी थी और दोनो बहनों की बारात अलग-अलग क्षेत्रों से आई हुई थी. बड़ी बहन की शादी तो देर रात को ही ठीक तरह से हो गई. छोटी बहन का दूल्हा शादी के मंडप में नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए पहुंचा.दूल्हे ने फेरे लेने से पहले ही दुल्हन का हाथ पकड़ लिया.
दुल्हन के कहने पर भी दूल्हे ने दुल्हन का हाथ नहीं छोड़ा. परिजनों ने दूल्हे की हरकतों से नाराज होकर दूल्हे की पिटाई कर दी.लड़की ने नशेड़ी दूल्हे के साथ शादी करने से मना कर दिया.