हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: जेसीबी ड्राइवर ने 1 साल के बच्चे पर चढ़ाई जेसीबी, बच्चे की दर्दनाक मौत - पानीपत के हाली झील में कंस्ट्रक्शन का काम

मध्य प्रदेश से मजदूरी करने आए परिवार के एक साल के बच्चे की मौत हो गई. आरोप है कि नशे में धुत जेसीबी ड्राइवर ने सोते बच्चे के ऊपर जेसीबी चढ़ा दी. जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.

जेसीबी ड्राइवर ने 1 साल के बच्चे पर चढ़ाई जेसीबी

By

Published : Sep 1, 2019, 7:45 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 7:55 PM IST

पानीपत: रविवार दोपहर पानीपत के हाली झील में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. आस-पास के लोगों ने बताया कि इसी दौरान नशे में धुत जेसीबी ड्राइवर ने वहीं पास में सोए हुए एक साल के बच्चे पर जेसीबी चढ़ा दी. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

जेसीबी ड्राइवर ने 1 साल के बच्चे पर चढ़ाई जेसीबी, बच्चे की दर्दनाक मौत

अभी हाल ही में मध्य प्रदेश का एक परिवार मजदूरी के लिए पानीपत आया हुआ था. परिवार बच्चे को छाया में सुला कर काम करने चला गया. तभी बरेली के रहने वाले जेसीबी ड्राइवर ने नशे की हालत में बच्चे के ऊपर जेसीबी चढ़ा दी.

ये भी पढ़ें: NRC में नाम न होने की अफवाह के बाद महिला ने आत्महत्या की

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. बच्चे के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी जेसीबी ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. लेकिन पास खड़े कुछ लोगों का दावा है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.

Last Updated : Sep 1, 2019, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details