हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में नशा तस्करों की अब खैर नहीं! पुलिस प्रयास कमेटी तैयार करेगी लिस्ट, बनाया फुलप्रूफ प्लान - पानीपत ताजा समाचार

हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है. प्रयास कमेटी के जरिए अब हरियाणा पुलिस नशा तस्करों तक पहुंचने का काम करेगी.

drug smugglers in haryana
drug smugglers in haryana

By

Published : Jul 20, 2023, 7:01 PM IST

हरियाणा में नशा तस्करों की अब खैर नहीं! पुलिस प्रयास कमेटी तैयार करेगी लिस्ट

पानीपत: हरियाणा में बढ़ रहे नशे के प्रभाव को खत्म करने के लिए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कई कमेटियों का गठन किया है. इस कमेटी में कई विभागों के सदस्यों को जोड़ा गया है. जो प्रदेश में नशा तस्करों की लिस्ट बनाकर पुलिस विभाग को देगी. उस लिस्ट पर पुलिस विभाग कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर को तुरंत काबू करेगा. इस हफ्ते से पुलिस ने प्रशासन के सहयोग से बनाई गई कमेटी के साथ मिलकर काम पुलिस ने करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Drug trafficking in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, 7 लाख 50 हजार रुपये की 3 किलो से ज्यादा अफीम बरामद

पानीपत के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि नशा तस्करों और नशेड़ियों पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने प्रशासन के साथ मिलकर एक समिति का गठन किया है. इस समिति को प्रयास नाम दिया गया है. इस समिति में कई कमेटियों का गठन किया गया है. शहरों में ये कमेटी चौकीदारों से लेकर आशा वर्कर्स के साथ मिलकर कार्य करेगी.

मयंक मिक्षा ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में बनाई गई कमेटी नंबरदार, आशा वर्कर और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगी. इस कमेटी में इंफॉर्मेशन के तौर पर अहम भूमिका चौकीदार और आशा वर्कर्स की रहेगी. आशा वर्कर्स और चौकीदार ऐसे सदस्य हैं, जिनकी गांव और शहर में हर घर तक पहुंच है. उनसे ही इस बात की जानकारी मिल पाएगी कि किस घर में नशा बिक रहा है और किस तरह का नशा बिक रहा है.

ये भी पढ़ें- Panipat Crime News: पानीपत में 6 शातिर चोर गिरफ्तार, गुब्बारे बेचने के बहाने दिन में करते थे रेकी, तरीका जानकर रह जायेंगे हैरान

ये सारी डिटेल आशा वर्कर्स और नंबरदार कमेटी से साझा करेंगे. जिसके बाद तुरंत पुलिस नशा तस्कर पर कार्रवाई कर सकेगी. आपको बता दें कि पिछले 6 महीने में पुलिस ने 68 केस दर्ज कर 106 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके बावजूद भी नशा तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से कई तरह का नशा जिले में सप्लाई हो रहा है. बड़ी बात ये है कि नशा बेचने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं. ऐसी महिलाओं की जानकारी आशा वर्कर द्वारा आसानी से प्राप्त की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details