पानीपत: पुलिस ने समालखा से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 9 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है. आरोपी का नाम सुभाष बताया जा रहा है जो समालखा के बागवाला मौहल्ला का रहने वाला है.
एसआई जितेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की आरोपी सुभाष गांजा बेचने के लिए गोल्डन पार्क की तरफ आएगा. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को आरोपी के पास से एक प्लास्टिक का कट्टा मिला जिसमें गांजा भरा हुआ था.