हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: लॉकडाउन में चैकिंग के लिए कार रोकने पर गुस्साए चालक ने पुलिसकर्मी को घसीटा - पानीपत की ताजा खबर

लॉकडाउन के दौरान दिन-रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए कई और मुसीबतें भी हैं. ताजा मामला पानीपत का है जहां कार रोकने पर चालक ने रुकने के बजाए पुलिसकर्मी को अपनी कार के बोनट पर काफी दूर तक घसीटा.

spo car bonnet panipat
चैकिंग के लिए रोकनी चाही कार तो गुस्साए चालक ने SPO को घसीटा

By

Published : Jun 3, 2020, 7:32 PM IST

पानीपत: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना संक्रमण ना फैले इसके लिए जगह-जगह पुलिस की ओर से चेकिंग भी की जा रही है. पानीपत में भी पुलिस की ओर से नाके लगाकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान जब एसएचओ ने एक कार चालक को पूछताछ के लिए रोकना चाहा तो उसने एसपीओ को अपनी कार के बोनट पर काफी दूर तक घसीटा.

मामला पानीपत के मॉडल टाउन क्षेत्र का है, जहां ड्यूटी के दौरान एसपीओ ने कार चालक को रोका तो उसने गाड़ी नहीं रोकी, जिसके चलते एसपीओ ने कार के आगे जाकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन कार चालक फिर भी नहीं माना और उसने एसपीओ पर कार चढ़ाने की कोशिश की.

क्लिक कर देखें वीडियो

जिसके बाद एसपीओ कार के बोनट पर लटक गया. कार चालक उसे घसीटता हुआ ले गया और चौक पर फेंककर फरार हो गया. इसी दौरान एक ई-रिक्शा चालक भी कार की चपेट में आ गया. ई-रिक्शा चालक का पैर कट गया और ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए .

ये भी पढ़िए:फतेहाबादः टोहाना में श्मशान घाट से मिले दो हैंड ग्रेनेड

पूरी घटना चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घायल पुलिसकर्मी और ई-रिक्शा चालक को इलाज के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भेजा गया है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details