पानीपत: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना संक्रमण ना फैले इसके लिए जगह-जगह पुलिस की ओर से चेकिंग भी की जा रही है. पानीपत में भी पुलिस की ओर से नाके लगाकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान जब एसएचओ ने एक कार चालक को पूछताछ के लिए रोकना चाहा तो उसने एसपीओ को अपनी कार के बोनट पर काफी दूर तक घसीटा.
मामला पानीपत के मॉडल टाउन क्षेत्र का है, जहां ड्यूटी के दौरान एसपीओ ने कार चालक को रोका तो उसने गाड़ी नहीं रोकी, जिसके चलते एसपीओ ने कार के आगे जाकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन कार चालक फिर भी नहीं माना और उसने एसपीओ पर कार चढ़ाने की कोशिश की.