पानीपत: कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए मरीजों के इलाज के लिए रिफाइनरी में 500 बेड का कोविड-19 अस्पताल बनने जा रहा है. इस अस्पताल के सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी. सरकार ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) को कोविड-19 अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी दी है.
अधिकारियों की जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल तक अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा. डीआरडीओ को सामान लाने में दो-तीन दिन लगेंगे. इसके बाद निर्माण शुरू होगा. 28 से 29 अप्रैल तक अस्पताल मरीजों की देखभाल के लिए तैयार हो जाएगा.
इन सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल
- सभी 500 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा
- वेंटिलेटर सुविधा
- कोविड टेस्ट, एक्स-रे, ईसीजी, व्हील चेयर, स्ट्रेचर की सुविधा
- आग से निपटने के लिए आधुनिक उपकरण
- पर्यावरण के अनुकूल होगा अस्पताल
- अस्पताल में बड़ी पार्किंग होगी
- मेडिकल ब्लॉक होगा
- प्रशासनिक ब्लॉक होगा
- पार्किंग समेत सभी जगह सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी