पानीपत:भारतीय समाज में दहेज प्रथा नासुर बनता जा रहा है. जो बेटी अपने घर परिवार को छोड़कर एक अनजान घर में जाती है तो वहां उसे ससुराल वालों की लालच का शिकार होना पड़ता है. ताजा मामला पानीपत के लुहारी गांव का है, जहां महज 22 साल की विवाहिता का शव छत के पंखे से चुन्नी के सहारे लटका मिला. यह घटना किसी भी व्यक्ति का दिल को दहलाने के लिये काफी है.
बेटी को पहले भी पीटते थे
लड़की के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को ससुराल वाले दहेज या यूं कहे लालच के लिए पहले भी पीटते थे और थोड़े और के चक्कर में बेल्ट से पीटा उसके बाद उसे मारकर फंदे से लटका दिया.