पानीपत: शहर के सनौली रोड पर डबल मर्डर का मामला सामने आया है. एक के बाद एक 500 मीटर दूरी पर 2 शव मिले हैं. दोनों शवों के गले और सिर पर चोट के निशान मिले हैं. इसके अलावा शवों के गले में कपड़ा भी बंदा हुआ था.
बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय हरि नारायण राज कॉलोनी सनोली रोड का रहने वाला था. उसका शव सनोली रोड शिव चौक पर पड़ा मिला है. इसके साथ ही गांव नगला निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र का शव उससे 500 मीटर की दूरी पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास पड़ा मिला है. दोनों के सिर व गले पर चोट के निशान हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.