पानीपत:पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद तेल कंपनियों ने अब एलपीजी गैस के भी रेट बढ़ा दिए हैं. बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी करते हुए तेल कंपनियों ने 50 रुपये बढ़ा दिए हैं. वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 350 रुपये कीमत अधिक बढ़ा दी गई है. इसी के साथ घरेलू सिलेंडर की कीमत अब 1103 रुपये तक कर दी है और अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2119 रुपये हो गई है. लगातार हो रही महंगाई को लेकर आम जन काफी परेशान हो चुका है. जहां जनता को आर्थिक बजट के बाद महंगाई कम होने की उम्मीद थी तो अब रोजमर्रा की जरूरतों के सामान में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है.
बता दें कि पिछले 2 सालों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 409 रुपये बढ़ चुके हैं. जनवरी 2021 में सिलेंडर की कीमत 394 रुपये थी. उसके बाद मार्च में 819 रुपये तक हो गई. वहीं, जून में सिलेंडर की कीमत 809 रुपये हुई और अक्टूबर में फिर से कीमत बढ़ने के बाद 899 रुपये का सिलेंडर उपभोक्ता तक पहुंचने लगा. मई 2022 की बात करें तो इस महीने भी सिलेंडर की कीमत में फिर एकदम उछाल देखा गया था.
1002 रुपये का सिलेंडर उपभोक्ता को मिलने लगा जून 2022 में सिलेंडर की कीमत 1101 रुपये हुई. जुलाई 2022 में राहत देते हुए सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये हो गई. आज यानी 1 मार्च 2023 को सिलेंडर के दामों में 50 रुपये तक की बढ़ोतरी करते हुए 1103 रुपये का सिलेंडर कर दिया गया. उज्जवला योजना के तहत गरीब श्रेणी में आने वाली महिलाओं का यह कहना है, कि जब तो सरकार द्वारा हर घर में सिलेंडर पहुंचाने की बात हुई थी और फ्री तक सिलेंडर बांटे गए.