पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के गांव आहुलाना के जंगलों में आवारा कुत्तों ने एक काला हिरण को नोंच-नोंचकर घायल कर दिया. कुत्तों ने हिरण को करीब 10 जगहों से नोंचा था. घायल हिरण का पीछा करते कुत्तों को गौ रक्षा दल के सदस्य ने देखा और कुत्तों से छुड़वा कर घायल अवस्था में हिरण को गौ रक्षा दल के सदस्य बेसहारा गोवंश चिकित्सालय ले गए, जहां इलाज के दौरान हिरण की मौत हो गई. (Stray Dogs in panipat)
बता दें कि इन दिनों यमुना नदी में जलस्तर कम होने की वजह से यमुना किनारे के साथ लगते जंगलों से जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की तरफ रुख कर लेते हैं जो इनकी मौत की वजह बन जाती है. इन दिनों यमुना का जलस्तर कम है, जिसके कारण यह जंगली जानवर साथ लगते गांव में लगातार देखे जा रहे हैं. गौ रक्षक दल के सदस्यों ने मिलकर काले हिरण को आवारा कुत्तों के चंगुल से छुड़वा कर पशु चिकित्सालय ले गए. (Dog attack on blackbuck in Panipat)