हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 13 दिसंबर को डॉक्टरों की हड़ताल, पोस्टमार्टम भी बंद करने की चेतावनी - haryana news in hindi

हरियाणा के डॉक्टरों ने 13 दिसंबर को प्रदेशभर में हड़ताल करने का फैसला किया (Doctors Strike In Haryana) है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 14 दिसंबर से ओपीडी के साथ एमरजेंसी सेवाएं व पोस्टमार्टम भी बंद कर दिए जाएंगे.इसके लिए केवल सरकार जिम्मेवार होगी.

Doctors Strike In Haryana
हड़ताल के पोस्टर अस्पतालों की दीवारों पर चस्पा कर दिए गए हैं.

By

Published : Dec 9, 2021, 6:20 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 7:19 PM IST

पानीपत: हरियाणा में 13 दिसंबर को सभी डॉक्टर हड़ताल पर (Doctors Strike In Haryana) रहेंगे. इस दौरान प्रदेश के सभी हॉस्पिटलों में ओपीडी बंद रहेंगी. डॉक्टरों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 14 दिसंबर से ओपीडी के साथ एमरजेंसी सेवाएं व पोस्टमार्टम भी बंद कर दिए जाएंगे 13 दिसंबर को होने वाली हड़ताल के सूचना की पोस्ट सामान्य अस्पताल की दीवारों पर चस्पा कर दिए गए हैं.

डॉक्टरों का कहना है कि पिछले 2 साल से सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर कोरोना से निपटने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इस दौरान कुछ डॉक्टरों ने ने भी अपनी जान गवाई है. हरियाणा के सरकारी अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भारी कमी है. प्रदेश में जहां दो हजार से ज्यादा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की आवश्यकता है वहां मात्र अब 700 से भी कम डॉक्टर रह गए हैं. इसी कमी के चलते एक डॉक्टर रोजाना 300 के करीब मरीज चेक करता है. एक डॉक्टर के ऊपर काम का बहुत ज्यादा बोझ है. इसके अलावा उनकी दो और मांगे है इनमें पीजी पॉलिसी और ड्रग एसएमओ की भर्ती शामिल है.

हरियाणा में 13 दिसंबर को डॉक्टरों की हड़ताल, पोस्टमार्टम भी बंद करने की चेतावनी

जब डॉक्टरों से उनकी मांगे पूछी गई तो उन्होंने बताया कि हमारी तीन सूत्रीय मांगे हैं. इनमें पीजी पॉलिसी, ड्रग एसएमओ भर्ती के साथ स्पेशलिस्ट डॉक्टरों कमी शामिल है. इसको लेकर हमने कई बार सरकार के सामने अपनी मांग रखते चले आ रहे हैं, लेकिन सरकार है कि सुनने का नाम नहीं ले रही है. डॉक्टरों ने बताया कि इन वजहों से गंभीर मरीजों का इलाज हम गुणवत्ता से नहीं कर पा रहे हैं. हम काफी लंबे समय से सरकार से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. सरकार का इसके प्रति असंवेदनशील रवैया बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. यही नहीं हमारे स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है. बार-बार सरकार से अनुरोध के बाद भी सरकार के असंवेदनशील रवैया के चलते प्रदेश के सभी डॉक्टर 13 दिसंबर से हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें-किसानों ने किया आंदोलन स्थगित करने का एलान, 11 दिसंबर को निकलेगा जश्न जुलूस

डॉक्टरों का कहना है कि हमारी हड़ताल के चलते आमजन को होने वाली असुविधा के लिए उन्हें खेद है, लेकिन इसकी पूर्णता जिम्मेवारी सरकार की है. उन्होंने आमजन से भी सहयोग की अपील की है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर सरकार ने हमारी ये मांगे नहीं मांगी तो 14 दिसंबर से ओपीडी के साथ एमरजेंसी सेवाएं व पोस्टमार्टम भी बंद कर दिए जाएंगे. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि इसके लिए सिर्फ और सिर्फ सरकार जिम्मेवार होगी. बता दें कि डॉक्टरों के 13 दिसंबर को होने वाली हड़ताल पर जाने की सूचना की पोस्ट सामान्य अस्पताल की दीवारों पर चस्पा कर दिए गए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 9, 2021, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details