पानीपत: पानीपत के सेक्टर 13-17 में रहने वाले डॉ. सुदेश खुराना गुरुवार से लापता हैं. वो गुरुवार की शाम को साइकिल से घूमने निकले थे, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. वहीं पुलिस ने उनकी साइकिल को पानीपत टोल प्लाजा के पास एक ढाबे से बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर खुराना हर रोज की तरह गुरुवार शाम को साइकिलिंग के लिए निकलते थे. उनकी पत्नी ने बताया कि वो शाम को करीब साढ़े छह बजे घर से साइकिल पर निकले थे, लेकिन जब देर रात तक वो घर नहीं आए तो उन्होंने डॉक्टर को फोन किया, लेकिन उनका नंबर बंद मिला. इसके बाद डॉ. खुराना के परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और कहीं पता नहीं लगने पर पुलिस से शिकायत की.