पानीपत:अवैध कालोनियां धड़ल्ले से कट रही हैं जिसको लेकर पानीपत प्रशासन भी सतर्क हो चुका है। प्रशासन की तरफ से अवैध कालोनियों और अवैध निर्माण करने वाले लोगों को समय-समय पर नोटिस भी दिए जाते हैं, लेकिन बावजूद इसके अवैध कॉलोनियों कट रही हैं.
इसी मामले में ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत के डिस्टिक टाउन प्लानर ललित कुमार से बात की तो उनका कहना है कि विभाग की तरफ से समय-समय पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाती है. इसके साथ ही समय-समय पर लोगों को जागरूक भी किया जाता है.
डीटीपी का कहना है कि विभाग द्वारा जहां पर कॉलोनी कट रही है वहां पर नोटिस बोर्ड लगाए गए हैं. जहां पर भी उन्हें शिकायत मिलती है वह वहां पर पहुंचकर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्लॉटिंग के लिए एक सरल प्रोसेस बनाया गया है, लेकिन प्रॉपर्टी डीलर मोटा मुनाफा कमाने के लिए उसका लाइसेंस नहीं लेते जिसके चलते विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है.