पानीपत: कांग्रेस के जिला संयोजक और पूर्व प्रदेश सचिव सुनील बिंझौल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुनील पर 38 लाख रुपए में सामूहिक दुष्कर्म के एक केस में समझौता कराने का आरोप है. आरोप है कि सुनील ने इसके लिए 30 लाख रुपए लिए.
बता दें कि सुनील के बिझौल स्थित मकान में रहने वाली किराएदार महिला ने 29 जुलाई को सेक्टर-13/17 महिला थाना में सनौली पुलिस चौकी के सिपाही सुरेंद्र दहिया, उद्यमी घनश्याम गुप्ता और सनौली के संजय रोहिल्ला पर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. इसी केस में वसूली के आरोप में अब सुनील को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को सुनील को कोर्ट में पेश किया गया. फिलहाल महिला पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
कुमारी सैलजा के नजदीकी हैं सुनील?
सुनील कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के नजदीकी बताए जाते हैं. खबर है कि सैलजा के कहने पर शनिवार को इसराना विधायक बलबीर वाल्मीकि, सीनयर नेता बुल्ले शाह, धर्मपाल गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुंडू समेत कांग्रेस के बड़े नेता सीआईए-1 गए थे. जहां पर सुनील को शुक्रवार से पुलिस ने बिठा रखा था. बिंझौल की मौजूदगी में पुलिस कर्मियों ने कांग्रेस नेताओं को सबूत दिखाए. इसके बाद सभी लौट आए. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि सामूहिक रेप केस में पुलिसकर्मी फंसे हुए हैं, जिसे बचाने के लिए पुलिस सुनील बिंझौल को फंसा रही है.
ये है पूरा मामला
29 जुलाई को महिला थाने में सेक्टर-12 में रहने वाले बापौली ब्लॉक के पूर्व चेयरमैन राकेश गुप्ता के भाई घनश्याम गुप्ता, सनौली पुलिस चौकी के सिपाही सुरेंद्र दहिया और सनौली के दुकानदार संजय रोहिल्ला पर सुनील बिंझौल की महिला किराएदार ने गैंगरेप का केस दर्ज कराया. सनौली स्थित दुकान में दुष्कर्म करने की शिकायत की. पुलिस ने केस दर्ज किया, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.
पुलिस का कहना है कि केस में पहले 15 लाख में समझौता हुआ. सनौली के एक ब्राह्मण नेता ने 5 लाख रुपये सुनील के यहां पहुंचा दिए. इसके बाद महिला ने ज्यादा पैसे मांगे. सुनील ने 5 लाख रुपये लौटा दिए. फिर सुनील बिंझौल ने 38 लाख में महिला और आरोपियों के बीच समझौता करा दिया. समझौते के तहत 30 लाख रुपये सुनील बिंझौल के पास पहुंच गए.