हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: रेप केस में कांग्रेस के जिला संयोजक सुनील बिंझौल गिरफ्तार - कांग्रेस के जिला संयोजक सुनील बिंझौल गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि केस में पहले 15 लाख में समझौता हुआ. सनौली के एक ब्राह्मण नेता ने 5 लाख रुपये सुनील के यहां पहुंचा दिए. इसके बाद महिला ने ज्यादा पैसे मांगे.

sunil binjhol arrested
sunil binjhol arrested

By

Published : Aug 23, 2020, 9:36 AM IST

पानीपत: कांग्रेस के जिला संयोजक और पूर्व प्रदेश सचिव सुनील बिंझौल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुनील पर 38 लाख रुपए में सामूहिक दुष्कर्म के एक केस में समझौता कराने का आरोप है. आरोप है कि सुनील ने इसके लिए 30 लाख रुपए लिए.

बता दें कि सुनील के बिझौल स्थित मकान में रहने वाली किराएदार महिला ने 29 जुलाई को सेक्टर-13/17 महिला थाना में सनौली पुलिस चौकी के सिपाही सुरेंद्र दहिया, उद्यमी घनश्याम गुप्ता और सनौली के संजय रोहिल्ला पर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. इसी केस में वसूली के आरोप में अब सुनील को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को सुनील को कोर्ट में पेश किया गया. फिलहाल महिला पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

कुमारी सैलजा के नजदीकी हैं सुनील?

सुनील कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के नजदीकी बताए जाते हैं. खबर है कि सैलजा के कहने पर शनिवार को इसराना विधायक बलबीर वाल्मीकि, सीनयर नेता बुल्ले शाह, धर्मपाल गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुंडू समेत कांग्रेस के बड़े नेता सीआईए-1 गए थे. जहां पर सुनील को शुक्रवार से पुलिस ने बिठा रखा था. बिंझौल की मौजूदगी में पुलिस कर्मियों ने कांग्रेस नेताओं को सबूत दिखाए. इसके बाद सभी लौट आए. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि सामूहिक रेप केस में पुलिसकर्मी फंसे हुए हैं, जिसे बचाने के लिए पुलिस सुनील बिंझौल को फंसा रही है.

ये है पूरा मामला

29 जुलाई को महिला थाने में सेक्टर-12 में रहने वाले बापौली ब्लॉक के पूर्व चेयरमैन राकेश गुप्ता के भाई घनश्याम गुप्ता, सनौली पुलिस चौकी के सिपाही सुरेंद्र दहिया और सनौली के दुकानदार संजय रोहिल्ला पर सुनील बिंझौल की महिला किराएदार ने गैंगरेप का केस दर्ज कराया. सनौली स्थित दुकान में दुष्कर्म करने की शिकायत की. पुलिस ने केस दर्ज किया, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.

पुलिस का कहना है कि केस में पहले 15 लाख में समझौता हुआ. सनौली के एक ब्राह्मण नेता ने 5 लाख रुपये सुनील के यहां पहुंचा दिए. इसके बाद महिला ने ज्यादा पैसे मांगे. सुनील ने 5 लाख रुपये लौटा दिए. फिर सुनील बिंझौल ने 38 लाख में महिला और आरोपियों के बीच समझौता करा दिया. समझौते के तहत 30 लाख रुपये सुनील बिंझौल के पास पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- घर के काम के लिए बहु करती थी सास की पिटाई, पोते-पोतियों ने की वीडियो वायरल

समझौते के दौरान सुनील बिंझौल ने ही एफिडेविट दिया. साथ ही आरोपियों से समझौते की बातचीत की, जिसको आरेापियों ने रिकॉर्ड कर लिया. सुनील की महिला से भी कई बार बातचीत हुई. ये सब रिकॉर्ड आरोपियों ने पुलिस को सौंप दिए. इसके आधार पर पुलिस ने अब सुनील बिंझौल को गिरफ्तार कर लिया है.

एसआईटी कर रही मामले की जांच

चूंकि मामला हाईप्रोफाइल हो गया, इसलिए इस मामले की जांच के लिए तीन डीएसपी और सनौली थाना के एसएचओ की एसआईटी बनाई गई. इसमें डीएसपी वीरेंद्र, डीएसपी संदीप और डीएसपी राजेश फोगाट के साथ ही एसएचओ सुरेंद्र शामिल हैं.

कांग्रेस नेताओं का तर्क है कि महिला सुनील की किराएदार है, इसलिए सुनील पर समझौता कराने का दबाव आया. राजनीति करने वाले तो समझौता कराएंगे ही. इसलिए, सुनील मामले में समझौता करा रहा था. पुलिस कर्मी केस में आरोपी है. उसे बाहर निकालने के लिए सुनील को फंसाया गया है.

सुनील से बरामद करने हैं 30 लाख : डीएसपी

डीएसपी वीरेंद्र ने कहा कि रेप केस में सुनील बिंझौल ने 38 लाख रुपए में समझौता कराया. 30 लाख रुपए पहुंच चुके हैं. सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे 30 लाख रुपए बरामद करने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details