पानीपत: समालखा खण्ड के गांव पट्टीकल्याणा में जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जहां आरोपी पक्ष ने ज्येष्ठ के महीने में खेतों में पितृ स्नान करने गए परिवार पर लोहे की रॉड, लाठी और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में 6 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. पानीपत सरकारी अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
पीड़ित रोहिताश ने बताया कि आरोपियों ने पीछे से छुपकर, घात लगाकर हमला किया था. हमले में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं. हमलावरों ने रोहिताश की पत्नी, मां और छोटे भाई की पत्नी के साथ मारपीट और बदसलूकी की. हमले में घायल परिजनों को पानीपत के सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. पीड़ित पक्ष ने बताया कि उनका आरोपी पक्ष के साथ पुराना जमीनी विवाद चल रहा था.
पढ़ें :पलवल में जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 5 महिलाओं समेत 12 लोग घायल
संभवत आरोपियों ने उसको लेकर ही उन पर हमला किया था. इस जमीनी विवाद के चलते आरोपी पक्ष अभी भी उनसे रंजिश रखे हुए हैं. इसीलिए वह पहले से ही सोमवार को खेत में घात लगाकर बैठे थे. उनके खेत में पहुंचते ही आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से रोहिताश और उनका परिवार संभल नहीं पाया. हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए.
पढ़ें :करनाल में चाचा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद के कारण दी थी वारदात को अंजाम
रोहिताश की पत्नी नीलम ने आरोप लगाया कि हमलावर उसका मोबाइल फोन, कानों की सोने की बालियां, गले की सोने की चेन भी छीनकर ले गए. इस संबंध में रोहिताश ने मेडिकल कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ समालखा पुलिस थाना पानीपत में शिकायत दी है. जिसमें आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग की गई है. पुलिस ने फिलहाल पीड़ितों की शिकायत ले ली है और घटनास्थल का मुआयना कर पानीपत में मारपीट के मामले की जांच शुरू कर दी है.