पानीपत: दीपावली का त्योहार घर में सुख समृद्धि और खुशहाली लेकर आता है. शुक्रवार 25 अक्टूबर से पांच दिनों के का ये त्योहार धनतेरस से शुरू हो गया है, जो भाई दूज के दिन संपन्न होगा. वहीं मंदी के दौर से गुजर रहे बाजार में धनतेरस ने नई जान फूंक दी. शुक्रवार को पानीपत में धनतेरस और दिपावली पर्व को लेकर लोग खरीदारी करते नजर आए.
दुकानदारों में दिखाई दिया उत्साह
पानीपत के दुकानदारों का कहना है कि महीनों से मंदी के बाद त्योहारों के सीजन में आज रौनक देखने को मिली है. जिससे यहां के दुकानदारों व व्यापारी वर्ग में उत्साह देखने को मिला है.