पानीपत: इन दिनों बढ़ती महंगाई ने देश के आम नागिरक का जीना मुश्किल कर दिया है. आए दिन बढ़ती पेट्रोल की कीमतों ने सबसे ज्यादा प्रभाव छोटे कर्मचारी पर पड़ा है. देश भर के तमाम शहरों में फूड या किसी अन्य सामान की डिलिवरी करने वाले कर्मचारी को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़: महंगाई के विरोध में रचाई गई शादी, दूल्हे को ससुराल वालों ने दिया पेट्रोल और गैस सिलेंडर
इन डिलिवरी बॉय की सैलरी पहले ही बहुत कम होती है और ऐसे में पेट्रोल के दामों का बढ़ना उनके लिए और मसिबतें खड़ी कर रहा है. पानीपत में कुछ डिलवरी करने वाले कर्मचारियों से ईटीवी भारत ने बात की और उनसे जाना की पेट्रोल के दाम बढ़ने से उनकी आय पर क्या असर पड़ा है.
बढ़ती पेट्रोल की कीमतों ने होम डिलिवरी करने वालों की जेब पर डाला डाका ये भी पढ़ें:आसमान छू रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बढ़ी डिमांड
डिलिवरी करने वाले कर्मचारियों का कहना था कि बढ़ते पेट्रोल के दामों से उनकी आय पर क्या फर्क पड़ा है, उन्होंने बताया कि पहले ही कंपनी उन्हें कम सैलरी देती है और ऐसे में पेट्रोल का रेट लगातार बढ़ रहा है जिसकी वजह से उनकी बचत नहीं हो पाती और दूसरी तरफ होम डिलिवरी करने वाली कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को एक डिलिवरी पर दिए जाने वाले चार्च में भी कटौती कर दी है जिसकी वजह से कर्मचारियों को नौकरी छोड़नी पढ़ रही है.
बढ़ती पेट्रोल की कीमतों ने होम डिलिवरी करने वालों की जेब पर डाला डाका लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल के दाम
ये भी पढ़ें:सिरसा: बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद ऑटो यूनियन ने बढ़ाया किराया, जनता परेशान
हालांकि मार्च में अभई तक पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े हैं लेकिन गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से जिस तरह से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहें है उससे अन्य चीजें भी महंगी होंगी और जब मंहगाई बढ़ेगी तो सबसे ज्यादा असर गरीब तबके के लोगों पर होगा और ऐसे में छोटे कर्मचारी कमाएंगे क्या और खाएंगे क्या.