पानीपत: दिल्ली पुलिस का जवान पानीपत में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव कॉन्सटेबल अपनी बहन के पास पानीपत आया हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी की बहन भी पानीपत में एएसआई है.
बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मचारी को खांसी थी, जिसके इलाज के लिए वो पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचा था. कोरोना के लक्षण देख डॉक्टरों ने पुलिस जवान का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा.
कोरोना जांच की रिपोर्ट आई तो दिल्ली पुलिस का ये जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया. बता दें, दिल्ली पुलिस का ये जवान सोनीपत के खूबड़ू गांव का रहने वाला है.
अब पानीपत में बीते 12 घंटे के अंदर कोरोना के तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं, पुलिस विभाग में भी डर का माहौल बन गया है. फिलहाल, कोरोना पॉजिटिव पुलिस जवान को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.