पानीपत: कहते हैं कि हादसे किसी को बोलकर नहीं आते, हादसे लापरवाही का इंतजार करते हैं. पानीपत जिले में भी अधिकारियों की लापरवाही एक बड़े हादसे को न्यौता दे रही है. ये बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं. दिल्ली-जालंधर एलिवेटेड हाईवे (Delhi-Jalandhar Elevated Highway) के नीचे बने अंडर ब्रिज की इन दिनों हालात खस्ता हो चुकी है. बारिश की वजह से मिट्टी का कटाव भी हो गया है. जिस वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है.
दरअसल ये एलिवेटेड हाईवे पानीपत के टोल प्लाजा के नजदीक है. जिस पर दिन में हजारों वाहन गुजरते हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मिट्टी के कटाव होने की वजह से अब फ्लाईओवर के लिए कंक्रीट से बनाई गई परत भी खिसकने लगी (Elevated Highway damage) है. जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने का आसार है.