पानीपत: जिले में ट्रेन की चपेट में आने से हादसों की संख्या (Death ratio increased In Panipat) बढ़ती जा रही है. पानीपत में एक सप्ताह के अंदर 6 लोगों की मौत हो चुकी है. असंध और गोहाना फाटक के अंडर पास पर रेलवे ओवरब्रिज नहीं होने की वजह से लोग मजबूरी में रेलवे ट्रैक को पार करते हैं. जिससे की रेल के चपेट में आने से उनकी मौत हो जाती है. पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग ट्रेन हादसों में 2 लड़कियों समेत 6 की मौत हुई है.
इसमें सबसे पहला नाम आता है राजनगर फाटक का. राज नगर फाटक के पास दो लड़कियों और दो व्यक्तियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. पिछले दो दिन में मतलौडा और दीवाना रेलवे स्टेशन के पास भी दो की मौत हुई हैं. जिसकी सूचना पर दिल्ली रेलवे विभाग की टीम तक पानीपत पहुंची. अकेले राज नगर फाटक के पास 1 सप्ताह के दौरान चार की मौत होने से रेलवे विभाग भी चिंतित हैं.