पानीपत: निजी कंपनी में हेल्पर के रूप में कार्य कर रहे एक युवक पर कंपनी के ही लोगों द्वारा रंजिश के चलते तेजधार हथियार से हमला किया गया था. जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
आपको बता दें कि पानीपत के समालखा हल्के स्थित निजी कंपनी में कार्य कर रहे जुरासिक गांव के 36 वर्षीय सुरेश जो हेल्पर के पद पर कार्य कर रहा था. उसकी किवाना गांव के सुपरवाइजर धीरज से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी और जिसके चलते वो आपस में रंजिश रखते थे.
निजी कंपनी के हेल्पर पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत ये भी पढे़ं-यमुनानगर: शादी से एक माह पहले युवती लापता, परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत
धीरज ने सुरेश को कई बार जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद 19 जनवरी की शाम को ड्यूटी के बाद सुरेश जब मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहा था, तो दूसरे सुपरवाइजर गुरमीत भी उसके साथ था कंपनी से करीब 100 मीटर आगे खड़े धीरज और उसी के गांव के ही युवकों के साथ मिलकर उस पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया.
जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पानीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया . जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं पुलिस द्वारा परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:सिरसा: न्याय की गुहार लगाने मृतक के परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय, 13 वर्षीय किशोर की आत्महत्या का है मामला