हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत नहर में डूबे युवक का शव 3 दिन बाद बरामद - पानीपत की ताजा खबर

पानीपत की दिल्ली पैरलल नहर में डूबे युवक (Youth drowned in delhi parallel canal) का शव बरामद हो गया है. मंगलवार को गोताखोरों की मदद से युवक का शव दिन दिन बाद मिला. शव का पोस्टमॉर्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Youth drowned in delhi parallel canal
Youth drowned in delhi parallel canal

By

Published : Jul 5, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 7:04 PM IST

पानीपत: तीन दिन पहले में दिल्ली पैरलल नहर में डूबे युवक (Youth drowned in Parallel canal) का शव मिल गया है. मृतक युवक बत्रा काॅलोनी का रहने वाला था जिसकी आयु लगभग 19 साल थी. मृतक कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था और अपने दोस्तो के साथ नहर में नहाने के लिए गया था. नहाते समय रस्सी टूटने से नहर में बह गया. 3 दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी. पुलिस नाके के पास से गुजर रही नहर में अचानक किसी की शव पर नजर पड़ी तो लोगों में दहशत फैल गई.

गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. लोगों के मुताबिक मृतक का नाम अंसार था और उसे तैरना भी आता था लेकिन फिर भी वो नहर में डूब गया. अंसार की मौत से उसके परिजन बेहद दुखी हैं. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. नहर में मृतक के साथ नहाने गए उसके दोस्त भी उसके दुनिया से चले जाने से आहत हैं.

नहरों पर प्रशासन ने चेतावनी बोर्ड लगा रखें हैं और उनकी गहराई भी लिखी होती है. लेकिन युवक जोश में चेतावनी को दरकिनार कर अपनी जान गंवा देते हैं. पुलिस भी हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक इस मौत में कोई संदेह नहीं जताया गया है.

इसे भी पढें-पंचकूला की टांगरी नदी में डूबा युवक, दोस्तों के साथ गया था नहाने

Last Updated : Jul 5, 2022, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details