हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: दोस्त को फोन पर कहा-सब खत्म हुआ, फिर नहर में तैरता मिला छात्र का शव - पानीपत छात्र शव सिवाह गांव

करीब 5 दिन तक परिजन मोहित की तलाश करते रहे. जिसके बाद सिवाह गांव के पास मोहित का शव पानी में बहता हुआ मिला. मोहित के परिजनों ने बताया कि मोहित घर से ट्यूशन के लिए निकला था.

panipat upsc student death
पानीपत में नगर से मिला छात्रा का शव

By

Published : Jan 9, 2021, 9:49 AM IST

पानीपत:यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र मोहित का शव सिवाह गांव के पास दिल्ली परलेल नहर में बहता हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल के शव गृह में भिजवाया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि शनिवार को मोहित अपने घर से ट्यूशन के लिए निकला था. घर से निकलने के थोड़ी देर बाद मोहित ने अपने दोस्त को फोन कर कहा कि सब कुछ खत्म हो गया है. ये कहने के बाद मोहित ने फोन काट दिया. परिजन लगातार मोहित की तलाश करते रहे, जिसके बाद शनिवार शाम को मोहित की बाइक, बैग और मोबाइल फोन असंध रोड नहर पर मिले थे.

पानीपत में नगर से मिला छात्रा का शव

ये भी पढ़िए:KU में ऑनलाइन क्लास के दौरान चली आपत्तिजनक वीडियो, हुआ हंगामा

नहर में बहता मिला शव

करीब 5 दिन तक परिजन मोहित की तलाश करते रहे. जिसके बाद सिवाह गांव के पास मोहित का शव पानी में बहता हुआ मिला. मोहित के परिजनों ने बताया कि मोहित घर से ट्यूशन के लिए निकला था. उसने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया उसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में लाया गया है और पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details