हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हत्या या हादसा? पानीपत की ड्रेन नंबर-2 में मिले लापता बच्चों के अर्धनग्न शव

पानीपत की ड्रेन नंबर-2 से दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं. दोनों ही बच्चे शुक्रवार को लापता हुए थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है. अभी ये साफ नहीं हो सका है कि बच्चों की हत्या हुई है या ड्रेन में डूबने से मौत हुई है.

Dead body of missing children found in drain number-2 of Panipat
Dead body of missing children found in drain number-2 of Panipat

By

Published : Mar 20, 2021, 8:35 PM IST

पानीपत: ड्रेन नंबर-2 में अर्धनग्न अवस्था में जो बच्चों का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामला पानीपत के 13,17 थाना क्षेत्र का है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में भिजवाया.

पानीपत की ड्रेन नंबर-2 में मिले लापता बच्चों के अर्धनग्न शव, देखें वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे कल शाम से घर से लापता थे. परिवार की खोजबीन के बाद दोनों बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला. तो शिकायत पुलिस को दी गई. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबरपुर गौशाला में रहते हैं और उनका 8 साल का बेटा कल शाम को साइकिल लेकर घर से निकला था और वह वापस नहीं लौटा.

ये भी पढे़ं-हरियाणा में गुंडाराज! हर रोज हो रही हत्या, पुलिसवालों को गैंगस्टर दे रहे सुपारी, रोहतक, सोनीपत बने अपराधियों के 'मनोहर' अड्डे

जब उसकी तलाश शुरू की गई और पता चला कि सूरज नाम का उसका दोस्त भी घर से लापता मिला. खोजबीन करने के बाद परिवार वालों ने दोनों की शिकायत 13,17 सेक्टर पुलिस में दर्ज करवाई गई. शनिवार शाम चंदौली के ग्रामीण को दोनों के शव पानीपत की ड्रेन नंबर-2 में पड़े दिखाई दिए. जिसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को 100 नंबर पर दी.

दोनों बच्चों के शव अर्धनग्न अवस्था में मिले हैं और उनकी साइकिल भी ड्रेन के बाहर से बरामद हुई है. अब दोनों बच्चों की हत्या हुई है या बच्चों की डूबने से मौत हुई है ये पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details