पंचकूला:सेक्टर-26 आशियाना कंपलेक्स बी-ब्लॉक के अंदर बुधवार को एक व्यक्ति का शव (Body found in gutter In panchkula) गटर के अंदर मिला है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. युवक की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सेक्टर-26 आशियाना कंपलेक्स बी-ब्लॉक के पास एक व्यक्ति का गटर के अंदर शव मिलने से हड़कंप मच गया.
मृतक की पहचान श्रीराम मदनपुर सेक्टर-26 निवासी के रूप में हुई है. चौकी चंडी मंदिर इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव गटर के अंदर पड़ा है. जिसके बाद मौके पर सेक्टर-25 एसएचओ और एसीपी पहुंचे. मृतक के शव को गटर से बाहर निकला गया. मृतक के सिर से खून निकल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है.