पानीपत: एक और प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हुआ है. दिल्ली की रहने वाली नैंसी शर्मा का शव सड़ी गली हालत में पानीपत में रिफाइनरी के पास झाड़ियों से बरामद किया गया है. मृतका 11 नवंबर के बाद से लापता थी. मृतका की हत्या का आरोप पति साहिल, उसके मामा के लड़के और दोस्त पर लगा है.
पानीपत से मिला दिल्ली की युवती का शव
नई दिल्ली के जनकपुरी क्षेत्र की रहने वाली नैंसी ने साहिल नाम के लड़के से 7 मार्च को शादी की थी. परिजनों का आरोप है कि नैंसी ने परिवार के खिलाफ जाकर अपनी मर्जी से शादी की. बाद में साहिल और उसका परिवार नैंसी के साथ मारपीट करने लगा.
जब नैंसी के साथ मारपीट की जाती तो घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया जाता. साहिल कई दिनों से नैंसी को ड्रग्स के लिए पैसे लाने के लिए परेशान कर रहा था. इसके चलते उसकी हत्या कर शव रिफाइनरी के पास फेंक दिया गया.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
मृतका नैंसी की दो सहेलियां है, जिनका नाम प्रियांजलि और सरानिया है. 12 नवंबर को प्रियांजलि ने नैंसी शर्मा को फोन किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ आया. इसके बाद 13 नवंबर को प्रियांजलि नैंसी के घर गई. घर में सिर्फ नैंसी के ससुर अश्वनी शर्मा मिले.