हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में युवक का फंदे से लटका मिला शव, पत्नी सहित 4 पर केस दर्ज - पानीपत पत्नी केस दर्ज

पानीपत में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला. मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

dead body of a man found hanging on noose in panipat
पानीपत में युवक का फंदे से लटका मिला शव, पत्नी सहित 4 पर केस दर्ज

By

Published : Nov 17, 2020, 6:40 PM IST

पानीपत: दत्ता कॉलोनी में 34 साल के युवक का शव रात को फंदे पर लटका मिला. मृतक के पिता ने अपनी बहू पर प्रेमी संग मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने पत्नी सहित 4 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गांव नीलोखेड़ी निवासी सूरज ने बताया कि उसके भाई मृतक सुनील की शादी 10 साल पहले खंडरा निवासी मेनका से हुई थी. सुनील की एक बेटी और एक बेटा है. शादी के दो साल बाद ही मेनका ने छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करना शुरू कर दिया था. इससे तंग आकर सुनील पत्नी और बच्चों को लेकर दत्ता कॉलोनी में किराए पर रहने लगा था. सुनील पेड़-पौधों की नर्सरी में मजदूरी करने लगा.

पानीपत में युवक का फंदे से लटका मिला शव, पत्नी सहित 4 पर केस दर्ज

मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी भाभी मेनका के कृष्ण नाम के युवक से अवैध संबंध थे, इसीलिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सुनील की हत्या कर दी. उसने कहा कि उसका भाई सुनील दो बार दोनों को रंगेहाथ पकड़ चुका था. समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी. रात 12 बजे मेनका के चाचा राजेश ने उन्हें सूचना दी कि सुनील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जब वो पानीपत पहुंचे तो पता लगा कि बेटे की 8 बजे ही मौत हो चुकी थी. 4 घंटे तक मेनका ने उसे छिपाए रखा.

ये भी पढ़िए:झज्जर: पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात बदमाश, अपराधियों को करता था हथियार सप्लाई

मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि मृतक सुनील के पिता की शिकायत पर उसकी पत्नी मेनका, उसके प्रेमी कृष्ण और साली सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details