पानीपत:जाटल रोड स्थित शास्त्री कॉलोनी के वाल्मीकि मंदिर के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. शव के पास देसी पव्वा, प्लास्टिक का गिलास और खून से सनी ईंटें मिली हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि वो सुबह वाल्मीकि मंदिर प्रार्थना के लिए गए तो मंदिर के बाहर शव को देखा.
मामले की सूचना कृष्णपुरा चौकी को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल भिजवाया. पार्षद पति जोनी ने बताया कि वो सुबह सैर करने निकले तो लोगों ने उन्हें वाल्मीकि मंदिर के पास शव पड़ा होने की सूचना दी.
ये भी पढे़ं-झज्जर: ट्रैफिक इंचार्ज की सड़क हादसे में मौत, कैंटर से हुई थी इंस्पेक्टर की इनोवा गाड़ी की टक्कर