हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में झाड़ियों से मिला चाय की दुकान चलाने वाले प्रवासी युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - पानीपत सामान्य अस्पताल

Dead Body Found in Panipat: पानीपत में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव बरामद किया गया. मृतक मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है और पानीपत में चाय की दुकान लगाता है.

Dead Body Found in Panipat
Dead Body Found in Panipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2023, 5:54 PM IST

पानीपत में झाड़ियों से मिला चाय की दुकान चलाने वाले प्रवासी युवक का शव

पानीपत: गढ़ी सिकंदरपुर इलाके में शराब ठेके के पास चाय की दुकान चलाने वाले प्रवासी युवक सोनू शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. पास की झाड़ियों से उसका शव बरामद हुआ है. परिजनों ने बताया कि सोनू रात के करीब 10 तक घर पहुंच जाता था लेकिन कल की रात नहीं पहुंचा. जब उसे फोन किया गया तो उसने बताया कि 10 मिनट में पहुंच जायेगा लेकिन थोड़ी देर बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया.

मृतक सोनू की भाभी ने बताया कि वो कई बार अपनी दुकान में भी सो जाया करता था. परिजनों ने सोचा कि कल भी शायद वो दुकान में हो. लेकिन जब सुबह भी वो घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी दुकान पर पहुंची. सोनू दुकान में भी नहीं मिला. तलाश करने पर कुछ दूर झाड़ियों में सोनू का शव मिला. परिजनों के मुताबिक उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं, इसलिए देखकर लगता है कि हत्या करके उसका शव फेंका गया है.

रोते-बिलखते मृतक के परिजन

इस मामले में डीएसपी हेड क्वार्टर धर्मवीर खर्ब ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पानीपत सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. डीएसपी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर युवक की हत्या की आशंका लग रही है. हालांकि अभी तक परिजनों ने किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी है.

डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच में 2 टीमें लगाई गई हैं. एक टीम पोस्टमार्टम करवा रही है तो दूसरी सबूत इकट्ठा कर रही है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके. मृतक सोनू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला था. उसका एक चार साल का बेटा और 13 साल की बेटी है. वो पिछले कई साल से चाय की दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था. परिजनों ने अभी तक किसी के साथ रंजिश की बात नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details