पानीपत: ऊँटला गांव जब हडकंप मच गया जब गांव की नहर के अंदर एक युवक का शव पड़ा मिला है, सुबह ग्रमीण सैर के लिए निकले थे तभी उन्हें ने नहर में शव को देखा. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा-कर परिजनों को सौंप दिया.पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जोगिंदर निवासी बल्ला के रूप में हुई है. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
पानीपत के गांव ऊंटला की नहर में मिला शव - पानीपत की नहर में मिला शव
पानीपत के गांव ऊंटला में नहर के अंदर एक युवक का शव पड़ा मिला है, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पानीपत के गांव ऊंटला की नहर में मिला शव
झगड़े के चलते हुई हत्या
वहीं ग्रमीणों का कहना है कि जोगिंदर लंबे समय से अपने परिवार के साथ ऊंटला गांव में रह रहा है. जोगिंदर के पडोसी ने 3 लोगों पर आरोप लगते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले जोगिंदर का अपने साथियों के साथ शराब पीने के बाद झगड़ा हुआ था जिसके चलते उसकी हत्या की गई है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा कैबिनेट की पहली मीटिंग में कई फैसले, 50 किमी के अंदर होगा HTET का पेपर