पानीपत: जिले के गोयला कला गांव से 27 अक्टूबर यानी दीपावली के दिन बिना बताए घर ले लापता महेंद्र का शव गांव के ही तालाब में मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भेज दिया.
पुलिस कुर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पिछले 2-3 से लापता था. पुलिस ने आगे बताया कि ये व्यक्ति पहले भी घर बिना बताए चला जाता था. लेकिन फिर कुछ समय बाद लौट कर घर जाता था. लेकिन अब उसकी लाश घर के पास तालाब में मिली है. मृतक का पोस्टमार्टम करा-कर शव परिजनों को सौंपा दिया है और मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों का कहना है कि मृतक महेंद्र पिछले 27 अक्टूबर से लापता था जिसकी शिकायत पुलिस को भी दी गई थी. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.