पानीपत: पानीपत के गांव बिचपडी के एक मकान में सिलेंडर फटने से घर में मौजूद दो आदमी सहित एक महिला बुरी तरह झुलस गए. घायलों को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सिलेंडर इतनी जोर से फटा कि घर के खिड़की दरवाजे टूट कर जमीन पर बिखर गए, घर के दीवारों में दरारें आ गईं.
परिजनों का गैस एजेंसी पर आरोप
परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह वह गैस एजेंसी से सिलेंडर लेकर आए थे. उनका कहना है कि सिलेंडर को चेक करने के लिए उसके ऊपर की कैप जैसे ही उतारी तो उसमें से गैस निकलने लगी. तभी उसकी कैप को बंद कर दिया गया, जिसके दो मिनट बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ.