हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Cyber Fruad in Panipat: वीडियो कॉल रिसीव करना पानीपत शुगर मिल के अधिकारी को पड़ा महंगा, लुटा दिए 83000 - Panipat Latest News

अश्लील वीडियो डिलीट करवाने के नाम पर पानीपत शुगर मिल के अधिकारी से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर फ्रॉड ने अश्लील वीडियो डिलीट करवाने के नाम पर पानीपत शुगर मिल के अधिकारी से 83 हजार रुपये ठग लिए. (Cyber Fruad in Panipat)

Cyber Fruad in Panipat
अश्लील वीडियो डिलीट करवाने के नाम पर साइबर ठगी

By

Published : Jun 22, 2023, 12:12 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर फ्रॉड कभी नौकरी दिलवाने के नाम पर, कभी घर बैठे पैसा कमाने के नाम पर तो कभी न्यूड वीडियो कॉल कर के लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. इस बार ठगी का शिकार कोई आम आदमी नहीं बल्कि पानीपत की शुगर मिल का एक ऑफिसर हुआ है. ठगों ने ऑफिसर से यूट्यूब का मैनेजर बताकर शुगर मिल कर्मचारी से करीब 83,000 रुपए की ठगी की है. ऑफिसर से यूट्यूब से वीडियो हटाने के नाम पर पैसों की ठगी की है. शुगर मिल के अधिकारी ने मामले की शिकायत मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी है.

ये भी पढ़ें:Murder In Panipat: युवक की हत्या कर उत्तराखंड के जंगलों में फेंका शव, चार आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

ये है पूरा मामला: मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी गई शिकायत में अधिकारी ने बताया कि 16 जून की रात करीब 12:00 बजे उसके मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल आई. उसने जब वीडियो कॉल रिसीव की तो फोन पर कोई महिला बात कर रही थी. महिला ने अपना नाम पूजा शर्मा बताया जिसके बाद अधिकारी दीपक ने यह कहकर कॉल डिस्कनेक्ट कर दी कि वह उसे नहीं जानता है. इसके बाद 17 जून को दीपक के पास फिर से उसी नंबर से कॉल आई और उसने फिर कॉल उठाई तो महिला ने कहा कि वह उसकी दोस्त की दोस्त है. थोड़ी देर बाद दीपक ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी.

ये भी पढ़ें:Panipat Crime News: पानीपत में 2 हथियार तस्कर गिरफ्तार, यूपी से हरियाणा में करते थे सप्लाई

अश्लील वीडियो डिलीट करवाने के नाम पर साइबर ठगी: 19 जून को दीपक के फोन पर एक फोन आया और फोन पर सामने वाले शख्स ने अपना नाम विक्रम राठौर बताया और उसने बताया कि वह साइबर क्राइम का अधिकारी है. विक्रम राठौर ने कहा कि, पूजा शर्मा ने आपके खिलाफ शिकायत दी है. शिकायत में महिला ने लिखा है कि उसे आपने तीन अश्लील वीडियो भेजी हैं, अगर केस से बचना है तो यूट्यूब मैनेजर से बात कर लो. विक्रम राठौर ने शुगर मिल के अधिकारी को कहा कि अपने तीनों वीडियो डिलीट करवा लो. एक वीडियो डिलीट करवाने का 41,500 रुपए देने को कहा.

पानीपत शुगर मिल के अधिकारी के साथ साइब ठगी: विक्रम राठौर ने इतना कहने के बाद कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया और एक नंबर यूट्यूब मैनेजर संजय का बताते हुए दिया. जब उस नंबर पर कॉल की गई तो फोन रिसीव करने वाले शख्स ने अपने आपको यूट्यूब मैनेजर बताते हुए शुगर मिल के कर्मचारी दीपक से लगभग ₹83,000 ले लिए और उसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट कर दी. उसके बाद दीपक ने फिर से विक्रम राठौर को कॉल की तो विक्रम राठौर ने कहा कि अब उसे ₹70,000 वकील की फीस भी देनी होगी. जब दीपक ने कहा कि उसके पास और पैसे नहीं है तो विक्रम राठौर ने हंसते हुए कहा कि वह भी साइबर क्राइम ऑफिसर नहीं है. वहीं, दीपक ने फिर से कॉल की तो गाली गलौज करते हुए विक्रम राठौर ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया. ऐसे में ठगी का एहसास होने पर दीपक ने पानीपत मॉडल टाउन थाना में शिकायत दर्ज कर कारवाई. फिलहाल पानीपत मॉडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details