पानीपत में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. कभी ठग घर बैठे पैसे कमाने का लालच देने के नाम पर, तो कभी सेक्सटॉर्शन का रास्ता अपना कर लोगों को शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है. जहां साइबर ठगों का शिकार कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि पुलिस कर्मचारी का बेटा हुआ है. पुलिसकर्मी के बेटे की अश्लील वीडियो बनाकर ठगों ने उससे 60 हजार रुपये ठग लिए.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन ठगों का नया हथियार 'न्यूड कॉल स्कैम', ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए यह खबर है जरूरी
वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ठगों ने युवक को ब्लैकमेल किया. युवक ने इसकी शिकायत सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी है. सेक्टर थाना 29 से शिकायत को साइबर थाना में ट्रांसफर किया गया है. अब साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित युवक ने शिकायत में बताया कि उसके पिता पुलिस में माली के पद पर कार्यरत हैं. 11 मई को उसके पास एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई.
ये भी पढ़ें- वॉइस चेंजर से लड़कियों की आवाज निकालकर लोगों बनाता था निशाना, सेक्सटॉर्शन गैंग का सदस्य गिरफ्तार
कॉल रिसीव करते ही एक लड़की ने उसको अपनी बातों में उलझाना शुरू कर दिया. इसके बाद युवती ने कपड़े उतारने शुरू कर दिए और उसकी भी वीडियो बना ली. कुछ देर बाद गिरोह के अन्य सदस्यों ने उसे कॉल करके ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. एक के बाद एक आ रही कॉल उसे लगातार डराती रही. मामले के तीन दिन बाद नकली सीबीआई और यू-ट्यूबर बनकर आरोपियों ने कॉल की और वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें- न्यूड कॉल के जाल में फंसाकर लोगों से वसूलता था रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों के झांसे में फंसकर उसने 5 बार की ट्रांजेक्शन में 60 हजार रुपये आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद ठगों के नंबर पर कॉल की गई, तो ठगों ने गली गलौज कर फोन बंद कर दिया. फिलहाल युवक ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मामले में जांच जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.