पानीपत:साइबर अपराध पुलिस थाना पानीपत की टीम ने न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर रिटायर्ड कानूनगो से साढ़े 22 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान नरेंद्र उर्फ नंदू, जुबैर और प्रवीन उर्फ मोनू के रूप में हुई है. एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस थाना पानीपत की टीम ने गत दिनों गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों मंजीत निवासी ठोठी व भूपेंद्र निवासी बलोदा झूंझनू राजस्थान को गिरफ्तार किया था.
जानकारी के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने गिरोह के मास्टर माइंड राशिद निवासी सिरसबास नूंह व अपने उक्त तीनों साथी आरोपियों के साथ मिलकर पानीपत में साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया था. आरोपी मंजीत व भूपेंद्र के कब्जे से साढ़े 17 हजार रुपये व वारदात में प्रयुक्त एक सिम कार्ड बरामद किया था. पुलिस रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें :हरियाणा में शातिर साइबर गिरोह के 2 ठग गिरफ्तार, 10 लाख से ज्यादा कैश बरामद, सैकड़ों करोड़ के फ्रॉड का अंदेशा
इसके बाद गिरोह के अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे. इस संबंध में इसराना क्षेत्र निवासी रिटायर्ड कानूनगो की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. थाना साइबर क्राइम में पीड़ित ने शिकायत देकर बताया था कि वह कानूनगो के पद से रिटायर्ड है. 25 फरवरी को उसके वॉट्सअप नंबर पर एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई थी. उसने कॉल रिसीव की तो सामने एक लड़की की न्यूड वीडियो चल रही थी. उसने तुरंत कॉल को कट कर दिया.
इसके दो दिन बाद एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाला युवक अपने आप को सीबीआई का इंस्पेक्टर बताते हुए कहने लगा कि आपकी हमारे पास एक लड़की के साथ गलत फोटो है. लड़की आपके खिलाफ शिकायत कर रही है. हमने आप का सारा रिकार्ड जांच कर लिया है, आप एक शरीफ आदमी हो. आपको यू ट्यूब वालो का नंबर दे रहा हूं. कॉल कर अपनी वीडियो यूट्यूब से हटवा लें.