हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सावधान! पैसे कमाने वाले विज्ञापनों के झांसे में ना आएं, ठगों का नया तरीका लूट लेगा आपकी गाढ़ी कमाई - महिला पुलिस स्टेशन

इन दिनों साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में आए दिन साइबर ठगी के मामले देखे जा रहे हैं. ताजा मामला पानीपत में बधावा राम कॉलोनी से सामने आया है.

cyber crime in Panipat Badhawa Ram Colony
पानीपत में बधावा राम कॉलोनी

By

Published : Apr 12, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 4:14 PM IST

सावधान! पैसे कमाने वाले विज्ञापन से बनाएं दूरी

पानीपत:घर बैठे काम कर पैसे कमाए ऐसे विज्ञापन हमारे सोशल मीडिया पर रोजाना आते रहते हैं. अगर आपको भी कोई ये ऑफर देता है, तो सावधान हो जाएं. यह रोजगार देने की बजाय आपसे जमा पूंजी भी ठग लेंगे. ऐसा ही मामला पानीपत की वधावा राम कॉलोनी से सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने फोन पर सोशल मीडिया में एक विज्ञापन देखा, कि घर बैठे पेंसिल पैकिंग का काम कर 15 से 20 हजार रुपये महीना कमाएं. बस महिला ने उस विज्ञापन पर दिए गए फोन नंबर पर फोन लगाया. बस यहीं से शुरू हो गया ठगी का सिलसिला.

महिला से एक बार में नहीं बल्कि बार-बार नए-नए तरीके से झांसा देकर उससे करीब डेढ़ लाख रुपये ठग लिये. जिसके बाद पीड़िता ने महिला पुलिस स्टेशन में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. दरअसल, पानीपत में बधावा राम कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ठगी का शिकार हो गई. पीड़ित महिला कोमल ने बताया कि फरवरी महीने में उसके फोन में सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन आया था. जिस विज्ञापन में लिखा था कि घर बैठे पेंसिल पैकिंग का काम कर 15 से 20 हजार रुपये महीना कमाएं. तो महिला में इस विज्ञापन को देख अंकित नंबर पर फोन किया.

ठग ने महिला से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 620 की मांग की 620 रुपये अकाउंट में डालने के बाद अगले दिन महिला के पास फिर से पैसों की मांग की गई. इस बार 2599 रुपए मांगे गए. महिला को ठगों ने बार कोड दिया था जिस पर महिला ने दोबारा बार कोड पर पैसे ट्रांसफर कर दिए. ठगों द्वारा बार-बार महिला को अकाउंट में पैसे डालने के लिए बोला गया. कभी टैक्स के नाम पर तो कभी नए रजिस्ट्रेशन के नाम पर. महिला बार-बार अकाउंट में पैसे डालती गई. ऐसे ही पैसे ट्रांसफर करते-करते महिला से डेढ़ लाख रुपये की ठगी की गई.

ये भी पढ़ें:साइबर अपराध का नया तरीका: पेटीएम अकाउंट हैक करके लिया एक लाख का लोन, केस दर्ज

करीब 10 से 12 बार पैसे भेजने के बाद महिला को आभास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है. तो उसने पैसे डालने से मना कर दिया. उसके बाद से विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर से संपर्क नहीं हुआ. महिला कोमल ने बताया कि उसके पति ऑटो ड्राइवर है और रोजाना की कमाई वह घर पर ही देते थे. उनके द्वारा घर पर जमा की गई राशि को घर से निकाल कर ठग के खाते में ट्रांसफर करती रही. जब महीने बाद पति ने पैसों की मांग की तो उसने पति को सारी कहानी बताई कि कैसे उसके साथ ठगी हुई है. आज महिला अपनी शिकायत देने के लिए महिला थाने में पहुंची. महिला थाना कर्मचारियों ने महिला और उसके पति को साइबर थाने में भेज दिया.

Last Updated : Apr 12, 2023, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details