हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में बेमौसम बरसात से किसान हुए परेशान, पकी फसल हुई खराब - पानीपत बारिश से फसल खराब

पानीपत में हुई लगातार बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. पकी हुई फसल अब खराब हो चुकी है. किसानों ने भरपाई के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है.

crop spoiled due to rain in panipat
crop spoiled due to rain in panipat

By

Published : Mar 8, 2020, 10:18 AM IST

पानीपत: बेमौसम बरसात ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. लगातार हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. किसानों की हजारों एकड़ फसल बरसात के साथ आए तूफान से जमीन पर लेट गई.

बेमौसम बरसात से किसान परेशान

किसान इस प्रकृति की मार से परेशान हैं. पीड़ित किसानों मांग है कि सरकार जल्द उनकी फसल की गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा दे. आपको बता दें कि लगातार हुई बरसात की वजह से हरियाणा के प्रत्येक जिले में गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

बेमौसम बरसात से किसानों हुए परेशान, देखें वीडियो

हरियाणा में हो रही बेमौसम बरसात किसानों पर आफत बनकर टूट रही है. जल्द ही हरियाणा में गेहूं की फसल पक कर तैयार होने वाली है, लेकिन इस बरसात ने किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया है.

ये भी जानें-CORONA EFFECT: गोहाना के बाजारों में नहीं बिक रहा गुलाल

सरकार से मुआवजे की आस

किसानों का कहना है कि इस बारिश के कारण फसल खराब हो गई है. किसानों को इस बात की चिंता सता रही है कि इस बार तो शायद लागत भी वसूल नहीं हो पाएगी. इसलिए किसान इस बार सरकार पर आस लगाए बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details