पानीपत:समालखा हलके के जालपाड़ गांव में किसान खेत में आ रहे केमिकल युक्त पानी से परेशान हैं. ये जहरीला पानी किसानों के खेत के बगल में बनी फैक्ट्री से छोड़ा जा रहा है, जिसे वो चाहकर भी रोक नहीं पा रहे हैं. ऐसे में हर साल किसानों की मेहनत खराब हो रही है.
मोहित नाम के किसान ने बताया किउनके खेत के बगल में सरबती टेक्सो नाम से एक फैक्ट्री चल रही है. किसान ने कहा कि फैक्ट्री की दीवार से केमिकल युक्त जहरीला पानी रिसकर उनके खेतों में आ रहा है. जिस वजह से उनकी फसल खराब हो रही है. साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिक उन्हें बार-बार देख लेने की धमकी देता है. कहता है कि उसकी ऊपर तक जान पहचान है. कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.
खेतों में छोड़ा जा रहा फैक्ट्री का पानी, हर साल कई एकड़ फसल हो रही खराब 'बार-बार शिकायत पर भी नहीं हुई सुनवाई'
वहीं धर्मपाल नाम के किसान ने बताया कि वो इसकी शिकायत सीएम विंडो से लेकर गृहमंत्री और पोल्यूशन बोर्ड तक से कर चुके हैं, लेकिन जांच करने खेत में आए अधिकारियों को फैक्ट्री मालिक के खिलाफ सबूत नहीं मिलते हैं. अधिकारी मात्र औपचारिकता करके वापस चले जाते हैं.
ये भी पढ़िए:शादी के 8 दिन बाद ही पूरे परिवार को जहर देकर दुल्हन फरार, साथ ले गई जेवरात और नकदी
जब इस बारे में पोल्यूशन बोर्ड के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने पहले तो सबूत नहीं मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि उनके पास सीएम विंडो के जरिए शिकायत आई है. शिकायत पर कई बार वहां पर निरीक्षण किया गया, लेकिन मौके पर कुछ नहीं मिला.
इस पर ईटीवी भारत की टीम ने अधिकारी से कहा कि उन्होंने खुद जाकर खेत में बह रहे केमिकल युक्त पानी को देखा है. इस पर अधिकारी ने दोबारा से जांच का आश्वासन दिया और कहा कि अगर जांच में कुछ सामने आता है तो फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई जरूर अमल में लाई जाएगी.